डीएडी न्यूज, नई दिल्ली
तीन दिवसीय चैदहवाँ अंतर विद्यालय शैक्षणिक महोत्सव-2019 का आयोजन न्यू हॉराइजन स्कूल, निजामुद्दीन के परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन व प्रार्थना के साथ हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया अध्यक्ष डाॅ केके अग्रवाल, नेशनल माइनॉरिटी कमीशन चेयरपर्सन गोयल हसन रिजवी, जी.एल.टी. सरस्वती बाल मंदिर प्रधानाचार्य बेला मिश्रा, वंदना रावत तथा अनेक विश्वविद्यालय, विद्यालयों व संस्थाओं से आए निर्णायक मंडल के सदस्यों, प्रोफेसर डॉ. बजरंग बिहारी तिवारी डी.यू., डॉ. के.के. ठाकुर, बिरला विद्या निकेतन, डॉ. ताबिश अहमद, डॉ. रघबत शमीम मलिक डॉ. मुशताक कादरी आदि का स्वागत व परिचय कराया गया। अनेक विद्यालयों से आए सभी श्रेणियों (उच्चतम, माध्यमिक व प्राथमिक स्तर) के विद्यार्थियों ने अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस वर्ष 30 विद्यालयों के लगभग 1000 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए और प्रथम, द्वितीय, तृतीय व प्रोत्साहन पुरस्कार स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को टॉफी से सम्मानित किया गया। अंत में न्यू हॉराइजन स्कूल के प्रबंधक कमाल फारूकी, सचिव सुलतान चैधरी, चेयरमैन सलाउद्दीन अहमद सिद्दीकी व प्रधानाचार्या सुलेखा मेहरा द्वारा सभी निर्णायक महोदय, विभिन्न विद्यालयों से आए अध्यापक व विद्यार्थियों के धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन हो गया।
तीन दिवसीय अंतर विद्यालय शैक्षणिक महोत्सव आयोजित