सिंहस्थ घोटाले में 100 से ज्यादा एफआईआर दर्ज होंगी

हर हफ्ते एक एफआईआर दर्ज की जा रही है - पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा


नागु वर्मा उज्जैन
  उज्जैन में 2016 में हुए सिंहस्थ पर प्रदेश सरकार पैनी नज़र रखे है । उज्जैन में 2016 में सिंहस्थ का महा आयोजन तत्कालीन सरकार ने किया था । वर्तमान प्रदेश सरकार कहना है कि उसमें महा घोटाला किया गया है । सामान ख़रीदने से लेकर टॉयलेट बनवाने तक हर काम में घोटाला ही घोटाला था । पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के कहा है कि सिंहस्थ घोटाले में 100 से ज्यादा एफआईआर दर्ज होंगी, हर हफ्ते एक एफआईआर दर्ज की जा रही है. 
सिंहस्थ पर जारी कांग्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक तत्कालीन सरकार ने सिंहस्थ के विज्ञापन के नाम पर 600 करोड़ का घोटाला किया । 5 करोड़ की स्वास्थ्य सामग्री के लिए 60 करोड़ रुपए चुकाए गए । बाजार में 3500 रूपए में जो कूलर मिल सकते थे, स्थानीय नगर निगम ने उसे 5600 रुपए प्रति कूलर के हिसाब से किराए पर लगवाया ।