नागु वर्मा उज्जैन
उज्जैन नागदा के गोवर्मेट कॉलोनी में धड़ल्ले से बिक रही अवेध रूप से बिक रही शराब का विरोध करना वही पास में रहने वाली युवती नेहा सोनी को महंगा पड़ गया। वहीं पास में रहने वाले बंशी पुत्र लालू जोई अवैध रूप से कई दिनों से शराब बेच रहा था, इसी बात को लेकर नेहा सोनी ने इसका विरोध किया तो बंशी ने नेहा और उसके भाई के साथ मारपीट की। जिसकी शिकायत लेकर युवती बिरला ग्राम थाने पहुँची और अपनी आप बीती सुनाई। जिस पर बिरला ग्राम पुलिस विभाग ने तुरत आरोपी बंशी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नागदा में बड़ी मात्रा में कई जगहों पर खुले आम शराब बेची जा रही हैं । शराब दुकानदार के हौसले इतने बुलंद हो रहे हैं कि लगातार लोगों की कंप्लेन मिलती जा रही है फिर भी पुलिस कोई उचित कार्रवाई नहीं कर रही।
शराब ना बेचने को लेकर युवती को जड़ा थप्पड़