नागु वर्मा उज्जैन
उज्जैन महिदपुर गौशाला निर्माण में तीव्र गति से कार्य कर गौशाला निर्माण के कार्य को अंतिम रूप देने वाली ग्राम पंचायत बंजारी की सरपंच मति कांताबाई रामेश्वर कुमावत सचिव टीकमसिंह रोजगार सहायक हरीश कुमावत का आज एक सम्मान समारोह में महिदपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों पत्रकारों तथा पंचायत सचिव संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश सेन संभागीय अध्यक्ष जसपाल सिंह परिहार ने स्वागत किया सरपंच श्रीमती कुमावत की गैरमौजूदगी में उनके पति ग्राम पंचायत के रामेश्वर कुमावत का साफा बांधकर सम्मान किया।
सम्मान को ग्राम पंचायत के बजाय इस सम्मान का हकदार जनपद पंचायत के पूरे अधिकारियों को बताते हुए कहा
अधिकारियों तथा कर्मचारियों के निरंतर सहयोग तथा मार्गदर्शन से ही ग्राम पंचायत समय सीमा से पूर्व ही गौशाला निर्माण का कार्य पूर्ण कर पाई है।
इस दौरान सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में जनपद पंचायत क्षेत्र के सरपंच सचिव तथा सहायक सचिव मौजूद थे.
सम्मान समारोह मे जनपद सदस्य मोहन सिंह पवार वरिष्ठ पत्रकार शांति लाल चंदानी नरेश शर्मा सचिव संघ के जिला अध्यक्ष देवीसिंह पवार राधेश्याम शर्मा जगदीश परमार ब्लॉक अध्य क्ष गोविंद सिंह चौहान प्रदेश निगरानी समिति के सदस्य कैलाश शर्मा खाचरौद सचिव संघ के भगवान सिंह गुर्जर बड़नगर सचिव संघ के जगन रायकवार उज्जैन सचिव संघ के मानसिंह घटिया तराना से बड़ी संख्या में सचिव संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे.