नागु वर्मा उज्जैन
धार रोड़ तक बनने वाली एयरपोर्ट रोड़ पर ग्रामीण क्षेत्र में बनने वाली नालियो में कार्य के प्रति बरती जा रही गैर जिम्मेदारी के कारण रोड़ किनारे रहने वाले लोगों को बहुत समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है । वहां पर रहनें वाले महेश कमोठिया, शंकर भोले एवं अन्य लोगों का कहना है कि नाली के कार्य को प्रारंभ एक साल से भी अधिक हो गया है। नाली में पानी भरा हुआ है जो कि पांच से छह फीट गहरी है। जिससे उन्हें कहीं पर भी जाने-जाने व वाहन तथा मवेषियों को ले जाने में परेषानी हो रही है। बच्चों को स्कूल ले जाने में तो समस्या आती ही है, साथ ही उन्हें खेलते समय कोई हानि न पहुंचे इस बात का भी ख्याल रखना होता है। उन्हें हमेशा यही डर लगा रहता है कि कोई नाली में न गिर जाए। लोगों द्वारा इस अधूरे पड़े कार्य की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की गई। जिसका अभी तक कोई भी हल नहीं निकल पाया है। ग्रामीणजनों द्वारा ठेकेदार को शिकायत बताने पर ठेकेदार उन्हें एक दो दिन का झांसा देकर पिछ्ले कई दिनों से उनकी बात की अनदेखी कर रहा है, साथ ही इस नाली के पास एक हेंडपम्प भी लगा है जिससे की यहाँ रहने वाले लोग पानी पीते हैं और जो पानी भरा है वो कही प्रकार की बिमारी कर रहा है।