राजापुर का ताज के खाना में वॉलीवाल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ


नसीम अहमद बिजनौर


नई दिल्ली राजा का ताजपुर की निकटवर्ती ग्राम खाना में एक दिवसीय वॉलीवाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें गुरदासपुर की टीम विजेता एवं आना की टीम उपविजेता रही नेशनल वॉलीवाल क्लब की ओर से इस एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का उद्घाटन दिलशाद अंसारी ने फीता काटकर किया खेल यहां आपसी भाई चारे को बढ़ाता है वही यह  हमें स्वस्थ भी रखता है इस वॉलीवाल प्रतियोगिता में 8 टीमों ने भाग लिया जिसमें मिकनपुर थाना धानपुर शिकारपुर गुरदासपुर मुकीमपुर नवाज शरीफ नगर चिचोली की टीम ने भाग लिया वेता टीम को कोचर अजहरुद्दीन ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया इस टूर्नामेंट में कमेंट्री विरासत अली ने की अंपयरीग की जिम्मेवारी इरफान ने संभाली टूर्नामेंट के अयोगन मैं नसीम अहमद इमरान खान अहमद अफाक अहमद जियाउद्दीन अनस अली परवेज अली आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभायी।