प्रधानमंत्री ने किया युवा मोर्चा की कार्यक्रमों की वृत्त पुस्तिका ‘युवा’ का विमोचन 

मोर्चे के प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए यह गर्व का क्षण 


    . नागु वर्मा  उज्जैन


भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश में किए गए विभिन्न कामों एवं कार्यक्रमों जिसमें रचनात्मक, प्रशिक्षणनात्मक, संगठनात्मक एवं आंदोलनात्मक कार्यक्रमों की पुस्तिका 'युवा' का विमोचन शनिवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में किया। इस अवसर पर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. अभिलाष पांडे ने उन्हें पुस्तिका भेंट की।
 डाॅ. अभिलाष पांडे ने मोर्चा द्वारा प्रदेश में किए गए कार्यक्रमों की जानकारी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को दी। प्रधानमंत्री ने वृत्त पुस्तिका का अवलोकन कर संपन्न हुए कार्यक्रमों पर चर्चा के बाद प्रदेश में मोर्चा द्वारा आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रमों के लिए युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी।
       डाॅ. अभिलाष पांडेय ने प्रधानमंत्री जी से मध्यप्रदेश में युवाओं के साथ कांग्रेस ने चुनाव के दौरान अपने संकल्प पत्र में चार हजार रूपए बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, परंतु आज तक किसी को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलने और प्रदेश में पूर्व की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं कमलनाथ सरकार द्वारा बंद किये जाने पर जनता को हो रही कठिनाई से अवगत कराया। 
 इस अवसर पर डाॅ. पाण्डे ने कहा कि मोर्चे के प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए यह गर्व का क्षण है कि कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए कार्यों की वृत्त पुस्तिका 'युवा' का विमोचन देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया। उक्त जानकारी भारतीय जनता युवा मोर्चा पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुभाष जोशी ने दी