पालन घर संस्था द्वारा 150 बच्चों को सामग्री वितरित की गई 


हृदयेश सिंह, फरीदाबाद
 नहर पार ग्रेटर फरीदाबाद में मजदूरों में गरीब परिवारों के बच्चों को ठंड से बचाव के लिए कपड़े व जूते आदि वितरित किए गए।  पालन घर संस्था के अध्यक्ष शालिनी मेहता  के नेतृत्व में 150 बच्चों को ठंड से बचाव की सामग्री वितरित की गई। भवन निर्माण के कार्य में लगे मजदूरों , रेहड़ी पटरी पर सामान बेचने वाले गरीबों के बच्चों  की पहचान कर उनकी मदद की गई । शालिनी मेहता ने इस अवसर पर कहा कि लोगों को गरीब मजदूर वर्ग के सहयोग व उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए और वैसे तो लोग हजारों रुपए फिजूलखर्ची में निपटा देते हैं। जबकि वह फिजूलखर्ची की बजाए जरूरतमंदों की मदद करें तो पैसे का सही उपयोग होगा और उनके मन को भी संतुष्टि मिलेगी कि वह अच्छा कार्य कर रहे हैं। आज एनसीआर में सैकड़ों परिवार ऐसे है, जिनके तन पर ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त कपड़े भी नहीं है ।


 


ऐसे लोगों की मदद कर समाज की समान धारा में लाने का प्रयास करना चाहिए । संस्था द्वारा पिछले कई सालों से इस ओर कार्य किया जा रहा है और पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ कपड़ों और उनके रोजगार संबंधित कार्यों में भी मदद की जा रही है। गरीबी भी समाज में फैली एक बुराई है और इस बुराई को समाप्त करने के लिए हमको संयुक्त रूप से एक आंदोलन के रूप में  कार्य करना पड़ेगा तभी जाकर के व्यवस्था मैं सुधार ला सकते हैं और इस गरीबी को भगाया जा सकता है।  इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने भी अपने विचार रखे ।