मेरी कॉलेज जनकपुरी को श्रेष्ठ मीडिया एवं प्रबंधन संस्थान का अवार्ड

 


नई दिल्ली 


मेरी कॉलेज जनकपुरी को श्रेष्ठ मीडिया एवं प्रबंधन संस्थान का अवार्ड 


न्यूज़पेपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मेरी कॉलेज, जनकपुरी को श्रेष्ठ मीडिया एवं प्रबंधन संस्थान का अवार्ड दिया। एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली में न्यूज़पेपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के 27 वें वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत सरकार के पूर्व सूचना आयुक्त डॉ. विजय कपूर ने मेरी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो.ललित अग्रवाल को प्रदान किया।



न्यूज़पेपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सूर्यभान सिंह राजपूत ने आधिकारिक बयान में बताया कि दिल्ली के सभी मीडिया एवं प्रबंधन संस्थाओं से इस अवार्ड के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थी। जिसमें सबसे कम समय में विद्यार्थियों को प्रायोगिक एवं शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध करवाने पर मेरी कॉलेज को यह अवार्ड दिया गया। उन्होंने बताया कि मेरी कॉलेज ने तीन महीने में मीडिया से संबंधित सर्वसुविधा युक्त लैब एवं जॉब ओरिएंटेड शिक्षा विद्यार्थियों को मुहैया कराया है। श्री राजपूत ने कहा कि एसोसिएशन के अधिकारियों ने अपनी जांच में पाया कि मेरी कॉलेज ने प्रबंधन के क्षेत्र में भी विद्यार्थियों को अन्य संस्थाओं से ज्यादा नौकरी के अवसर उपलब्ध करवाया है। संस्थान में नियुक्त उच्च शिक्षा प्राप्त कुशल शिक्षकों की उपलब्धता भी अवार्ड देने के लिए आधार बना। अवार्ड प्राप्त करने के बाद मेरी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो. ललित अग्रवाल ने कहा कि मेरी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के रजत जयंती के अवसर पर श्रेष्ठ संस्थान का अवार्ड मिलना कॉलेज के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने यह सम्मान विद्यार्थियों और शिक्षकों को समर्पित करते हुए कहा कि दिल्ली-एनसीआर में सबसे कम समय में विद्यार्थियों को वर्ल्ड क्लास के आधार पर निर्मित क्लास रूम और मीडिया लैब उपलब्ध करवाया गया है। कुशल शिक्षकों का नेतृत्व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ है। इस अवसर पर मेरी कॉलेज में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो.दिलीप कुमार ने कहा कि मीडिया का विभाग शुरू होने के बाद विद्यार्थियों को सर्वसुविधायुक्त मीडिया लैब उपलब्ध करवाया गया है। विभाग ने अपने पहले सेमेस्टर में ही मीडिया फेस्ट का आयोजन किया और अंतरराष्ट्रीय स्तर के समाचार-पत्रों का प्रकाशन विभाग में किया। उन्होंने कहा कि प्रथम सेमेस्टर में ही विद्यार्थियों को इंडस्ट्रीज विजिट का मौका उपलब्ध करवाने के साथ ही विमर्श जैसे राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर उपलब्ध कराया गया। अंत मे कॉलेज के अध्यक्ष आईपी अग्रवाल ने कहा कि मेरी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट पच्चीस वर्ष से लगातार उत्कृष्टता के साथ आगे बढ़ रहा है। यहां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक और प्रबंधन मिलकर लगातार कार्य कर रहे है। कॉलेज ने विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए  दर्जनों विदेशी संस्थानों के साथ इंडस्ट्रीज के संस्थानों से एमओयू साइन किया है। श्रेष्ठ संस्थान का अवार्ड मिलने पर सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रबंधन को बधाई दी है।