नागु वर्मा उज्जैन
महिदपुर। आज दिनांक 11 दिसंबर को नवागत मंडी सचिव श्री अनारे कुमारसिंह ने अनुविभागीय अधिकारी /मंडी भारसाधक अधिकारी अभिलाष मिश्रा को उपस्थिति दर्ज कर कृषि उपज मंडी समिति महिदपुर में सचिव का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर मंडी अधिकारियों/ कर्मचारियों ने सचिव अनारे कुमारसिंह का पुष्प मालाओं से स्वागत कर, प्रभारी सचिव मेंहबूब पठान ने सचिव का चार्ज दिया। निरीक्षक दीपक सिंह चंदेल, सतीश सनोठीया जितेंद्र शर्मा हरचंद मईडा लालचंद वर्मा , रमेशचंद भादविया देवेंद्र पवार तारासिंह रघुवंशी नरेंद्र कसेरा चन्दरलाल परमार दुर्गा शंकर कुमावत, मुकेश चौधरी आदि उपस्थित थे।