नागु वर्मा उज्जैन
उज्जैन फरीदाबाद 15 दिसंबर 2019 बल्लबगढ़ के कल्पना चावला सिटी पार्क में अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट की अध्यक्षता में पालन घर संस्था की तरफ से जरूरतमंद बच्चों को स्कूल जूते व खाने का सामानआदि वितरित किए गए l पालन घर संस्था के अध्यक्ष शालिनी मेहता के नेतृत्व में 80 बच्चों को दिया गया व शालिनी मेहता ने कहा कि हमें जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए प्रयास बहुत जरूरी है जनसंख्या नियंत्रण करने में सभी महिलाओं को एक पहल करनी चाहिए सरकार का बहुत पुराना नारा है (हम दो हमारे दो)
लेकिन इस नारे पर अमल कोई व्यक्ति नहीं करता है इस पर आप सबसे पहले खुद पर अमल करें फिर अपने आस पास के सभी लोगों पर अमल करने का वचन लें तो कुछ जनसंख्या नियंत्रण करने में सफलता मिलेगी।
इस पालन घर संस्था में अब तक टोटल 380 बच्चे हैं जिनको स्कूल ड्रेस , जूते, बैग, कॉपी किताब पैन आदि पढाई का सामान फ्री दिया जाता है अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव महेश शर्मा ने बताया कि अपने ट्रस्ट के पास ISO के चार Certificate हैं व FSSAI का भी Certificate है व भारत सरकार से व नीति आयोग से मान्यता प्राप्त है हम सब मिलकर पूरी तरह से समाज सेवा में समर्पित हैं हम लोग अपने ट्रस्ट के माध्यम से स्वास्थ्य एवं पर्यावरण व शिक्षा का उद्देश्य पूरी तरह से फ्री में करवाते हैं ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री हृदयेश सिंह ने कहा कि एक और एक दो नहीं बल्कि ग्यारह होता है तो हम ने भी अब पालन घर संस्था के साथ मिल कर राष्टीय स्तर पर कार्य करेंगे हम दोनों का लक्ष्य एक है ।
इस मौके पर पालन घर संस्था की राष्टीय अध्यक्ष शालिनी मेहता , अरुणिमा सिंह , सरोज चौहान, सीमा शर्मा , कमलेश वर्मा व अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव महेश शर्मा राष्ट्रीय महामंत्री हृदयेश सिंह, प्रदेश सचिव मनीषा देवी , व अन्य बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित थे l