घर के आगे शराब बेचने को मना करना पिंकी को  महंगा पड़ा


नागु  वर्मा उज्जैन
घर मे घुसकर रॉड डंडों पाइपों से किया हमला  युवती के शरीर पर गम्भीर चोट के निशान
अभीतक नही हो पाई हैं. किसी की भी गिरफ्तारी नही हुआ.
नागदा के चेतनपुरा में रहने वाली पिंकी को अवेधरूप से शराब बेच रहे माफियो का विरोध करना महंगा पड़ गया कल शाम को पिंकी द्वारा घर के आगे शराब माफियाओ को महंगा पड़ गया रात में 6 से 7 युवको ने पूरे परिवार पर हतियारो से हमला कर दिया जिससे पिंकी के पूरे शरीर पर गम्भीर चोट आई, जिसे नागदा के  सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं. पिंकी की छोटी बहन के साथ भी आरोपियों ने छेड़छाड़ की है, जिसकी शिकायत पहले भी की जा चुकी हैं परन्तु पहले भी कोई कार्यवाही अभी तक नही हुई और रात में पुनः इस मामले में पुलिस द्वारा 452,147,148,149,323,506 ,हरिजन एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है परन्तु किसी की भी गिरफ्तारी अभी तक नही हुई हैं इस मामले में पुलिस द्वारा इतनी ढिलाई कही और ईशारा करती हैं खेर जो भी हो मामला आपके सामने हैं.