गीता पूर्वांचल विकास शिक्षा संस्था ने मनाया अपना वार्षिक उत्सव

गीता पूर्वांचल विकास शिक्षा संस्था ने मनाया अपना वार्षिक उत्सव



दिल्ली के इंद्रपुरी स्थित पूर्वांचल विकास शिक्षा संस्था ने अपना वार्षिक उत्सव मनाया. इंद्रपुरी के बुद्ध नगर स्थित नगर निगम प्रतिभा विकास विद्यालय में समारोह का आयोजन किया गया. इस संस्था के माध्यम से 1600 अधिक बच्चों को पढ़ाया जाता है. महिलाओं के लिए सिलाई, कढ़ाई,कंप्यूटर की शिक्षा यहां निशुल्क मुहैया करवाई जाती हैं. संस्था के माध्यम से गरीब महिलाओं को निशुल्क शिक्षा दिलवाई जाती है.  समाज कार्य के कारण इस संस्था ने इंद्रपुरी अथवा दिल्ली में अपना नाम अर्जित किया है. कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे परिधानों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. बच्चों के प्रदर्शन को देखकर बड़े-बड़े भी दंग रह गए. कार्यक्रम में भारी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक भी शामिल हुए जिसके कारण वार्षिक उत्सव का नजारा बहुत शानदार लगा. पूरा प्रांगण लोगों  से भरा हुआ लग रहा था. विद्यार्थियों द्वारा दिखाए जाने वाले सुंदर कार्यक्रमों के बाद लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरदार आरपी सिंह राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा ने शिरकत की. उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में भी बच्चों में इतना उत्साह देखने को मिल रहा है.यह बहुत अच्छी बात है. संस्था समाज के तमाम वर्गों के लिए बहुत अच्छा काम कर रही है. छोटे प्यारे बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में  सुंदर प्रस्तुति  दी जिसको देख कर बहुत अच्छा लगा.इनके प्रदर्शन को देखकर बड़े कलाकार भी शर्मा जाएंगे. इस तरीके का काम यह संस्था कर रही है.ऐसे पुण्य का काम करने वालों की संख्या बहुत कम है. उन्होंने आगे कहा कि संस्था की हर प्रकार से मदद करने के लिए हमेशा तैयार है. कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक विजेंद्र गर्ग ने भी शिरकत की उन्होंने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बहुत अच्छा लग रहा है. हर साल इस संस्था के कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलता है. महिलाओं के विकास के लिए संस्था लगातार काम कर रही है.संस्था के तमाम लोगों को अपना हमेशा सहयोग दूंगा. उन्होंने मंच से दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा में किए गए बेहतरीन परिवर्तनों के बारे में भी बताया उन्होंने कहा कि राजेंद्र नगर में 2 मॉडल स्कूलों का निर्माण करवाया गया है. इन स्कूलों में गरीब तबकों के लोग बेहतर शिक्षा हासिल कर सकते हैं.उन्होंने बताया दिल्ली सरकार के विद्यालयों का रिजल्ट 95% से भी ज्यादा रहा है. इसके अलावा डॉ चंद्रकांता प्रसिद्ध समाजसेवी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने बताया कि सभी संस्थान बहुत अच्छे होते हैं.परंतु संस्थान के चलाने वालों पर निर्भर करता है कि वह कैसा काम कर रहे हैं.उन्होंने बताया कि वह बहुत गरीब तबके से तालुकात रखती हैं और अपनी मेहनत के दम पर आज डॉक्टर बनी है.उन्होंने बच्चों को संबोधित करते  हुए कहा कि उन्हें कभी हार नहीं माननी है और हमेशा आगे बढ़ते रहना हैं. गीता पूर्वांचल विकास शिक्षा संस्था का गठन भोला कुमार शाह द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि उनका इस संस्था को बनाने का मकसद शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति के लिए काम करना रहा है. भोला कुमार ने बताया कि उनकी संस्था के कई सेंटर चलते हैं.जहां लोगों को निशुल्क शिक्षा मुहैया करवाई जाती है. संस्थान के माध्यम से बड़े बच्चों को कोचिंग की सुविधा मुहैया करवाई जाती है.उन्होंने आगे कहा कि आज उनकी संस्था को हजारों लोगों का प्यार मिला है.अथवा इंद्रपुरी के लोगों को शिक्षा मुहैया करवाने के लिए उनके प्रयास को लोग मानते हैं.इसके अलावा हमारी संस्था ने महिलाओं के विकास के लिए भी कई कदम उठाए हैं. इस कार्यक्रम में अनिल कुमार सिंगला समाजसेवी, महावीर प्रधान प्रधान मार्केट एसोसिएशन इंद्रपुरी,  के अलावा स्कूल के प्रिंसिपल विवेकानंद मौजूद रहे. वार्षिक उत्सव के अवसर पर अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को अथवा संस्था से जुड़े लोगों को सम्मानित भी किया गया. जादूगर मनोज कुमार ने अपने जादू के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया