बुढ़नपुर में किसानों ने लगाया जाम, यात्री रहे परेशान


नसीम अहमद , बिजनौर 


बुढ़नपुर। नूरपुर -स्योहारा मार्ग पर बुढ़नपुर में नहर के पुल पर किसानों ने जाम लगा कर प्रदर्शन किया। प्राप्त समाचार के अनुसार भारतीय किसान यूनियन ने बुढ़नपुर नहर पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। न्याय न्याय पंचायत बुढ़नपुर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले 3 वर्षों से सरकार किसानों की भावनाओं से खेलते हुए अपना उल्लू सीधा करने का मैं लगी हुई है सरकार ने यह साबित कर दिया कि सरकार पूंजीपतियों की कठपुतली बनी हुई है गन्ने के लिए इतना बड़ा किसानों को आत्मदाह के रास्ते पर ले जाने का काम कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ताओं ने बारी बारी से अपने संबोधन में कहा कि पिछले 3 वर्षों से किसान की रही है बल्कि दूसरी तरफ कृषि उपयोग में आने वाली खाद बीज बिजली कृषि यंत्रों पर 40% वृद्धि हुई।क्योंकि देश का अन्नदाता खतरे में है यह तो आप सभी जानते हैं खुदकुशी करने का रास्ता केवल किसान को सरकार ने दिखा दिया है क्योंकि किसान की आमदनी कम और कृषि पर खर्च काफी बढ़ गया है सरकार की नजर में किसान ही मालदार है क्योंकि अभी मोबाइल कंपनियों ने रिचार्ज  40% बढ़ोतरी की है और किसान का 3 साल में गन्ने का रेट 0% हुआ है देश की तरक्की का रास्ता किसानों के खेत खलियान से होकर गुजरता है। मौके पर  पुलिस बल तैनात रहा  यात्री परेशान  रहे।इस मौके पर देवेंद्र सिंह, त्रिवेंद्र सिंह, हिमांशु चौधरी, भूपेंद्र चौधरी, विकुल कुमार, भूपेंद्र राणा, पृथ्वी सिंह कमलेश, चौधरी जोगराज, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।