व्यापारियों में जागरूकता लाने के लिए वाणिज्यकर विभाग आपके द्वार योजना चलाई


नसीम अहमद, बिजनौर
 बिजनौर के स्योहारा में अपना पंजीकरण कराने लेने के लिए व्यापारियों को जागरूक किया गया। 
इस बारे में जानकारी देते हुए वाणिज्यकर धामपुर सहायक आयुक्त अनमोल कपूर ने बताया कि एक जुलाई 2017 को वैट के स्थान पर जीएसटी लागू हुआ था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विगत सप्ताह सम्पूर्ण वाणिज्यकर विभाग में प्रदेश की जनसंख्या के अनुपात में पंजीकृत व्यापारियों की कम संख्या पर खेद व्यक्त किया था। सरकार द्वारा व्यापारियों के कल्याण एवं सुविधाओं का शुभारंभ किया गया है। पंजीकृत व्यापारियों के लिए बीमा राशि पांच लाख से बढ़ाकर दस लाख कर दी गयी है, वह भी बिना किसी प्रीमियम के। व्यापारियों को पेंशन योजना सुविधा लागू की गई है। पंजीकृत व्यापारियों को प्रदेश से बाहर से सामान मंगाने की सुविधा दी गयी है। जिनकी डेढ़ करोड़ या अधिक का व्यापार है उनके के लिए कम्पोजिशन समाधान योजना एक मुश्त कर प्रणाली तीन माह में एक बार की गई है। नया जीएसटी रिटर्न फाईलिंग व्यवस्था लागू की जा रही है। सरकार की मंशा है कि व्यापारी अधिक से अधिक पंजीकरण लेकर लाभ उठाएं। व्यापारियों में जागरूकता लाने के लिए वाणिज्यकर विभाग आपके द्वार योजना चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण कर पंजीकरण लेने का कार्य किया जा रहा है। इस भ्रमण में 51 व्यापारियों को जागरूक कर पंजीकरण लिए गए। 
इस अवसर पर वाणिज्यकर अधिकारी देवेंद्र पाठक, व्यापार मंडल नेता अरुण कुमार वर्मा मौजूद रहे।