श्री साईं इंटर कॉलेज द्वारा गांव गांव में निकाली गई जागरूकता रैली


नसीम अहमद, बिजनोर 


बुढनपुर।नूरपुर -स्योहारा मार्ग पर बुढ़नपुर नहर के पुल पर श्री साईं इंटर कॉलेज रूपपुर द्वारा जागरूकता रैली का आरंभ किया गया। रैली का आरंभ थाना अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया गया। श्री साईं इंटर कॉलेज रूपपुर के बच्चों के साथ थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह व अपने पुलिस बल के साथ जागरूकता रैली के साथ गांव- गांव चलते रहे। जागरूकता रैली  बुढ़नपुर, पाईन्दापुर, लंबाखेड़ा, कासिमाबाद, ठाठजट से होते हुए रूपपुर में कॉलेज में ही रैली का समापन हुआ। जागरूक जागरूकता रैली का उद्देश्य डेंगू रोग मुक्त करना, भारत सफाई अभियान एवं सड़क सुरक्षा की जागरूक करने के लिए यह अभियान कॉलेज द्वारा चलाया गया। थाना अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने श्री साईं इंटर कॉलेज के प्रबंधक व बच्चों को इस जागरूकता रैली का आभार व्यक्त किया।



उन्होंने कहा यह बहुत ही अच्छा काम है। जागरूकता रैली के माध्यम से सभी जागरूक हो जाएंगे। उन्होंने सभी से अपील की दुपहिया  वाहन चलाते समय हेलमेट  जरूर पहने। चार पहिया वाहन  चलाते समय सीट बेल्ट का जरुर ध्यान रखें। कॉलेज प्रबंधक प्रमोद त्यागी ने कहा डेंगू रोग मुक्त, भारत सफाई अभियान एवं सड़क सुरक्षा आदि का हमने अपने कॉलेज के बच्चों के माध्यम से गांव गांव में जागरूक रैली निकाली गई है जो सभी इन से बच सकें। रैली के इस अवसर पर थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह, एसआई रफेल सिंह सैनी, स्कूल प्रबंधक प्रमोद त्यागी, प्रिंसिपल रुचि सिंह, अध्यापक सलीम अख्तर,वीरेंद्र सिंह, व स्कूल के बच्चे आदि मौजूद रहे।