शासकीय माध्यमिक विद्यालय खेड़ा कसोन स्कूल में पोषण पाठशाला का आयोजन


पत्रकार नागु वर्मा घोंसला उज्जैन


घोंसला खेड़ाकसोन में महिला बाल विकास विभाग  परियोजना के निर्देश में सेक्टर सुपरवाइजर भावना गोठवाल के द्वारा  शासकीय माध्यमिक विद्यालय खेड़ा कसोन स्कूल में पोषण पाठशाला का आयोजन किया। इसमें सभी छात्र छात्राओं को क्लिंटन फाउंडेशन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर  द्वारा संतुलित आहार, एनीमिया, कुपोषण, स्वच्छता, प्रोटीन, विटामिन, वसा आदि की  जानकारी दी गयी । सेक्टर सुपरवाइजर भावना गोठवाल ने बताया कि डिवोशन पाठशाला में भोजन की अन्य गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी गई। भोजन से प्राप्त अन्य विटामिन तत्वों के बारे में जानकारी देकर कुपोषण से केसे बचा जा सकता है, इस बारे में विस्तार से समझाया गया बताया गया कि शरीर में असंतुलित आहार से कुपोषण होता है । इसलिए हमें समय-समय पर कितना संतुलित आहार लिया जाना चाहिए, इसके बारे में  जानकारी दी गयी । सेक्टर सुपरवाइजर भावना गोठवाल ने  भोजन को चेक किया ।  कुपोषण  को दूर करने सम्बन्धी जानकारी देते हुए उन्होंने बच्चों की भूमिका पर प्रकाश डाला ।   छोटे-छोटे कार्यों से कुपोषण मिटाने के गुरु  बताया गया, जिसमें बच्चों के जीवन के प्रथम 1000 दिन के चरण को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई ।  डायरिया से बचाव साफ सफाई स्वच्छता का पालन, एनीमिया के उपचार एवं बचाओ पर जानकारी दी गयी । सभी से कुपोषण मुक्त करने के लिए सहयोग करने के लिए अपील की गई ।उन्होंने खा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  यह देखें कि  बच्चों को अच्छा भोजन मिलना चाहिए ।  इसके चलते कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवीण सिंह परिहार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता. कौशल्या बैरागी, अलका राठौड़, अर्चना परिहार, मधु कुंवर आदि कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित थी, जिसमें सुपरवाइजर भावना गोठवाल ने आदि कार्यकर्ता को भी कहा कि आप अपना काम अच्छे से करें और सारी चीजें की जानकारी रखें और अपना काम फास्ट करें।