सटटा करते समय सात गिरफ्तार, पुलिस ने की मकान में छापामारी  


फरमान खान, गाजियाबाद 


 थाना ट्रनिका पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक मकान से सटटा करते हुए सात व्यक्तियों को गिरफ्तार  करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 5370 नगदी सहित गिरफ्तार  किया। 
थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर साढे ग्यारह बजे मोहल्ला पूजा कालोनी से सात लोगों को गिरफ्तार  किया। उप निदेशक  राम मेहर सिंह मलिक को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र मोहल्ला पूजा कालोनी स्थित गज्जू पुत्र विशम्भर  निवासी ग्राम टगरोला थाना टोनिका सिटी गाजियाबाद अपने मकान में पांच-छह व्यक्तियों का गैंग बनाकर सटृटा करवा रहा है। सूचना पर  विश्वास  कर गोपनियता बनाए रखते हुए सक्षम अधिकारी ने मकान अधिकारी से मकान की  तलाशी  की अनुमति प्राप्त कर पुलिस के साथ उक्त मकान की तलाशी ली गई तो अभियुक्त दिलीप कुमार, कन्हैया, चंद्रपाल, सिद्धार्थ, गुलफाम, सोनपाल, तोसीफ सटृटा लगाते हुए पकडे गए। पुलिस बल द्वारा सभी को गिरफ्तार  कर लिया गया। 
इस अभियान में प्रधान निरीक्षक रमेश चंद्र राणा,उप निरीक्षक राम मेहर सिंह मलिक,उप  निदेशक  रविंदर सिंह, हरिओम वर्मा, हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल बिजेन्दर सिंह थाना, हेड कांस्टेबल  रमेश  चंद्र, कांस्टेबल हरिओम,कांस्टेबल कैलाश ,कांस्टेबल सुनील ने अहम भूमिका निभाई।