पीएम मोदी को नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया जाए-मूशीर

 



स्वतंत्र सिंह भुल्लर, नई दिल्ली


पूरे विश्व  में भारत का वर्चस्व बढाकर उसे नामी देशों की कतार में  शामिल करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने आश्चर्य जनक कार्यों व फैसलों के कारण नोबल पुरस्कार मिलना चाहिए। यह कहना है समाज सेवक मूषीर अहमद लीलू का। मोहल्ला मलकाना स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि मोदी मैजिक के कारण भारत विश्व पटल पर मजबूत स्थिति में  पहुँच  चुका है । 
जिसका पूरा श्रेय मोदी जी को जाता है । उनके नेतृत्व में ही भारत नोटबंदी करके काले धन को लोगों की जेबों से बाहर निकलवाने में सफल हुआ है। जीएसटी के कारण लोग विक्रेताओं की जालसाजी में नहीं फसेंगे। आज दुष्मनों के हौंसले पस्त करने वाले मोदी जनता के दिलों में बस चुके हैं। अपने मजबूत इरादों से ही आज वे एक सशक्त व्यक्तित्व के स्वामी बन चुके है। इनकी जनता के प्रति सेवाओ को देखते हुए उन्हें नोबल पुरस्कार मिलना चाहिए।