स्वतंत्र सिंह भुल्लर-बलरामपुर
बलरामपुर में नई स्थानांतरण नीति के तहत महिला शिक्षिकाओं का स्थानांतरण उनके घर के निकट कराने हेतु सभी महिला शिक्षिकाओं का प्रतिनिधि मंडल सदर विधायक पलटू राम तुलसीपुर व विधायक कैलाश नाथ शुक्ला तथा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैंस को मिला । इस मौके पर शिक्षिकाओं ने उन्हें अपनी पीड़ा से अवगत कराया।
सभी शिक्षिकाओं की समस्या सुनने के बाद सदर विधायक पलटू राम एवं तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने शिक्षिकाओं की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए इस समस्या को विधानसभा में प्रश्नकाल में उठाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पायल अरोरा,कीर्तिका सिंह ,नीलम पाल ,शैलेंद्र कुमार, ज्योति वर्मा ,दीप्ति सिंह ,सारिका सिंह, अनुपमा, प्रीति तोमर, प्रियंका वर्मा, ज्योति रानी, विनीता, संगीता ममता, पारुल ,अंकिता, पूनम, रश्मि, रंजना ,शिप्रा शुक्ला, बृजेश पाल ,दीप्ति अग्निहोत्री, अंशु गौतम, प्रियंका कटिहार , वंदना पांडे रिम्सा ऋचा कौर प्रियंका गुप्ता पुष्पा शिप्रा निधि आदि उपस्थित थे।