महेंद्र कुमार, नई दिल्ली
महात्मा गांधी के सिद्धांतों से प्रेरित होकर वरिष्ठ चित्रकार मनजीत सिंह ने उनके संदेशों को जनमानस तक पहुंचाने के लिए दिल्ली के ललित कला अकादमी रविंद्र भवन में महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई. कलाकृतियों का उद्घाटन गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने किया. इस अवसर पर रामवन सुतार प्रख्यात मूर्तिकार पदम विभूषण, पद्मा सचदेव प्रख्यात साहित्यकार एवं फेलो साहित्य अकादमी, शोभना राधा कृष्णा, कुमारी सावित्री श्रीवास्तव, सुनीति शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहेे. इस अवसर पर मृदुला सिन्हा ने कहा कि मनजीत सिंह की यह कलाकृतियां महात्मा गांधी के विचारों को जनमानस तक पहुंचाने में लाभदायक साबित होगी. मनजीत सिंह ने महात्मा गांधी के बचपन से लेकर उनकी मृत्यु तक के पूरे उनके जीवन को बहुत ही सुंदर ढंग से कलाकृतियों में उकेरा है.महात्मा गांधी का जीवन भारत अथवा दुनिया के लिए एक आदर्श है.वही इस अवसर पर वरिष्ठ चित्रकार मनजीत सिंह ने कहा कि गांधी जी पर अनेक कार्य हो चुके हैं. गांधी के विचारों से संबंधित अनेक पुस्तकें आ गई है.लेकिन जिस तरीके का कार्य मैंने किया है.ऐसा कार्य किसी ने नहीं किया है.
महात्मा गांधी के जीवन को बहुत ही सरल तरीके से चित्रकारी के माध्यम से लोगों के सामने रखना मेरे लिए बड़ा सौभाग्य का विषय है. मैंने महात्मा गांधी से संबंधित डेढ़ सौ पेंटिंग बनाई है. मुझे लगता है इन कलाकृतियों को सरकार को कई स्थानों पर लगवाना चाहिए ताकि गांधी के विचारों को और मजबूती से समाज के सामने हम रख सके. यहां ललित कला अकादमी में पेंटिंग्स को देखने के लिए भारी संख्या में लोग आ रहे हैं.उन सभी को पेंटिंग के बारे में समझाना बहुत अच्छा लगता है. लोग पूछते हैं कि इस पेंटिंग में क्या खासियत है या इस पेंटिंग का क्या मकसद है. मैंने महात्मा गांधी से संबंधित कई पुस्तकों का गहन अध्ययन करने के बाद बहुत सोच समझकर उनके जीवन से संबंधित पहलुओं पर पेंटिंग बनाई है. मुझे लगता है, सरकार को इस कार्य पर ध्यान देने की जरूरत है. मैं महात्मा गांधी के विचारों को मानता हूं. बहुत खुशी है लोगों को महात्मा गांधी के जीवन से संबंधित अनेक जानकारियां मेरी कलाकृतियों के माध्यम से मिल रही है.