लाखों की ठगी का आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त  में 


स्वतंत्र सिंह भुल्लर, नई दिल्ली 


प्रयागराज  क्राइम ब्रांच प्रयागराज  के एसएचओ राकेश  कुमार ने  विभिन्न मामलों में ठगी के एक आरोपी को दिल्ली से पकडने में सफलता प्राप्त की। औद्योगिक क्षेत्र के इंद्रपाल सिंह  2016 में वरिष्ठ लेखा अधिकारी के पद से रिटायर्ड हुए थे। उन्होंने टाटा एआईजी से 20 हजार का बीमा करवाया था। बीमा पूरा होने पर उन्हें 62 हजार रूपये मिले थे। शातिर दिलीप शाह को इस बात का पता चल गया। उसने इंद्रपाल का नंबर निकालकर उन्हें कहाकि उन्हें इस बीमा पर एक लाख 10 हजार रूपये मिलने थे। इंद्रपाल उसकी बातों में फंस गए। उसने कुछ रूपये टाटा एआईजी में निवेश करे। दिलीप के कहने पर इंद्रपाल ने एक्सिस बैंक चैंक में खाता खुलवाया व एटीएम व चेकबुक ले ली। 2016 से 2018 के बीच दिलीप ने इंद्रपाल के खाते से 48 लाख निकाल लिए। जब इस बात की जानकारी इंद्रपाल को हुई तो उसके होश उड गए। उन्होंने दिलीप के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज करवाया था। बीते जून यह केस क्राइम ब्रांच के पास  पहुंचा । क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर  राकेश  सिंह ने बताया कि दिलीप सरसाबाग नोएडा का निवासी है। इसके खिलाफ आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।