गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों में जगी इलाज की उम्मीद
स्वतंत्र सिंह भुल्लर,, नई दिल्ली
बलरामपुर! सदर विधायक पलटूराम क्षेत के गरीब मरीजों के लिए मसीहा बन गए हैं । सितंबर-अक्टूबर में उन्होंने क्षेत्र के गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 8 लोगों को 8 लाख 6 हजार रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दिलाई है । बलरामपुर क्षेत्र के लोगों को सरकारी सहायता मिलते ही बीमार गरीबों के साथ साथ उनका परिवार भी खुश है । सदर विधायक पलटूराम ने बताया कि पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण यहां के लोग गंभीर बीमारियों का इलाज धन के आभाव के कारण इलाज नहीं करा पाते थे, हम सभी का सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरे क्षेत्र में कई करोड रुपए इलाज हेतु सहायता दिया है । हम सभी क्षेत्रवासी सदैव आभारी रहेंगे ।