एंटी प्लयुशन  की टीम ने चलाया चैकिंग अभियान, काटे चालान भी


नन्द किशोर बैरवा, नई दिल्ली
राजधानी की आबो-हवा में निरंतर घुल रहे जहर को कम करने के मनोरथ से एंटी प्लयूशन की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ अपना चैकिंग अभियान चला रही है। तांकि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक वायु प्रदूषण को कम किया जा सके। इसी अभियान के तहत सोमवार को एंटी प्लयूशन कंट्रोल चैकिंग टीम ने अपनी सेकेंड शिफ्ट  के दौरान वार्ड नंबर-80 एस पुष्प विहार के अंबेडकर नगर क्षेत्र में एएसआई रवि कुमार, एएमआई  किशन  गोपाल, डीबीसी कर्मचारी चंद्र प्रकाश  व  डीसीडी वालंटियर सबीना के साथ संयुक्त तौर पर विभिन्न स्थलों का दौरा किया।


इस दौरान गैर कानूनी तरीके से वायु प्रदूषण को बढावा देने वाले स्त्रोतों का चालान काटा गया व कईयों को बंद भी किया गया। इस दौरान चैकिंग टीम ने अपने क्षेत्र में वायु प्रदूषण को बढावा देने वाले लोगों से अनुरोध किया कि वे वायु प्रदूषण कम करने की मुहिम में अपना सहयोग करें। तांकि जनता को सांस संबंधी बीमारियों से बचाया जा सके।