एनसीसी के स्थापना दिवस पर भव्य समारोह आयोजित


नागू वर्मा, उज्जैन
उज्जैन तराना- एनसीसी के स्थापना दिवस पर ट्रूप नंबर 153 एनसीसी शासकीय उत्कृष्ट उमावि तराना द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। 
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रविंद्र बोयट, विकास खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गहलोत बतौर मुख्य अतिथि, दिनेश सिंह जाधव, पार्षद नईम उद्दीन कुरेशी विशेष आतिथि, थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी , समाज सेवी नरेंद्र बिड़ला, बदनाम शायर सोनू गोयल विद्यालय परिवार के वरिष्ठ शिक्षक दिग्विजय सिंह चौहान, महेश गोस्वामी, सुनील गाइड , पलकेश सोनी विशेष  तौर पर  शामिल  हुए।  कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य लीलाधर शर्मा ने की। 
 सभी अतिथियों ने केडेट्स की परेड की सलामी ली एनसीसी अधिकारी वी. एस. परमार ने केडेट्स को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। अपने संबोधन में सभी अतिथियों ने केडेट्स की परेड की प्रशंसा की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अतिथियों का आभार शिक्षक लाल सिंह बाघमार ने प्रकट किया।