बूथ स्तर पर करो काम, भाजपा ने दिया पैगाम


डीएडी न्यूज, नई दिल्ली
पिछले दिनों दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में बूथ प्रबंधन कमेटी की बैठक आगामी विधानसभा की तैयारी के तैयारी के आगाज के रूप में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी प्रदेश, प्रभारी श्याम जाजू, संगठन महामंत्री सिद्धार्थ, बूथ प्रबंधन विभाग दिल्ली प्रदेश के प्रमुख धर्मवीर सिंह उपस्थित थे।
पार्टी इस सिद्धांत पर काम कर रही है की बूथ जीतो चुनाव जीतो। इस को ध्यान में रखते हुए प्रदेश स्तरीय बूथ प्रबंधन के साथ-साथ जिला संयोजक एवं वार्ड संयोजकों की नियुक्ति भी की गई है । 11 सदस्यीय प्रदेश स्तरीय टीम का गठन किया गया है। दिल्ली में भाजपा के 3708 शहरी  केंद्र प्रमुख  है, जिनके माध्यम से पार्टी द्वारा स्वयं को मजबूत बनाने की कवायद जारी है। पार्टी पिछले लोकसभा, विधानसभा एवं निगम चुनाव में उन बूथों की पहचान में लगी है, जहां तैयारी तेज करने की जरूरत है।
 दिल्ली प्रदेश बूथ प्रबंधन विभाग के प्रमुख धर्मवीर सिंह ने  प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री के सुझाव एवं दिशा निर्देशों पर काफी लंबे समय से दिल्ली के प्रत्येक बूथ को मजबूत करने की दिशा में काफी प्रशंसनीय काम किया है ।  
पार्टी अब उन बूथो को और अधिक मजबूत करने की नई रणनीति पर काम करने की रणनीति पर विचार कर रही है, इसके साथ मतदाता सूची में नए लोगों को जोड़ने के लिए भी भाजपा कार्यकर्ता पूरी सक्रियता से काम करेंगे । 15 नवंबर से भाजपा नया मतदाता बनाने के लिए 1 महीने का अभियान शुरू कर रही है । बूथ स्तर के कार्यकर्ता नए युवाओं को मतदाता बनाने के लिए काम करेंगे आगे की समीक्षा एवं रणनीति पर विचार के लिए दिल्ली प्रदेश की ओर से आगामी 24 नवंबर को फिर से प्रबंधन कमेटी की बैठक होनी है, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।