नन्द किशोर बैरवा, नई दिल्ली
पिछले 15 नवंवर को अंवेडकर नगर पुिलस की एन्टी स्नेिचंग टीम जिसमें एस सई प्रकाश,एस संआई सुन्दर पाल, सिपाही आकश, देशराज और अनिल की टीम ने दो झपटमारों को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो मोटर साईकिल एवं फोन भी बरामद किया । सुरेश नामक झपटमार पुग स्व0 दुर्गो, निवास हाउस नम्वर एच -फर्स्ट 225 मदनगीर, एवं सुरेश मचल़ महिला मंगल चौक मदनगीर का निवासी है। इनके पास से डी आई 3 एस वी एक्स व़ 9328 नम्वर की चोरी की गाडी भी बरामद हुई है, जिसकी प्राथमिकी अंवेडकर नगर थाने में प्राथमिकी संख्या 44196:18 के रूप में दर्ज है। ये काफी पुराने अपराधी है जिस पर कई तरह के मुकदमें पहले से ही चल रहे है। इन लोगों ने पुिलस को बताया कि कई झपटमारी एवं चोरी के मामले में इनकी संलिप्रता रही है। इनपर 8 अपरािधक मामलों में प्राथमिकी दर्ज है.