आर्थिक मंदी नोटबंदी की देन






नन्द किशोर बैरवा, नई दिल्ली 

नोटबंदी की तीसरी वर्षगांठ पर कैंडल मार्च महरौली बस स्टैंड पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. इस कार्यक्रम में महरोली जिला अध्यक्ष राजेश चौहान, पूर्व निगम पार्षद पुष्पा चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कुमार कल्लू भाई अकील अहमद देवेंद्र कुमार ,अमित कुमार इंदर गौतम गुप्ता, शकील अहमद  वार्ड व 74 एस के ब्लाक अध्यक्ष राजवीर सिंह आदि  इस अवसर पर मौजूद थे।  जिला अध्यक्ष राजेश चौहान ने कहा कि नोटबंदी मोदी सरकार की सबसे बड़ी भूल थी। इस भूल का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है । नोटबंदी के कारण आज देश भयंकर आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है ।उन्होंने कहा कि नोटबंदी का क्या फायदा हुआ, यह किसी के समय समझ में नहीं आया, परंतु पूरा राष्ट्र आज आर्थिक तंगी और बेरोजगारी के दौर से गुजर रहा है। कहीं बड़ी कंपनी आर्थिक मंदी के कारण कर्मचारियों की छंटनी कर रही है , जिससे बेरोजगारी की समस्या और भयंकर रूप धारण करती जा रही है । श्री चौहान ने कहा कि आजादी के बाद से देश ने ऐसी आर्थिक मंदी कभी नहीं हुई थी।