20 क्विंटल तारों सहित चार आरोपी पकडे


फरमान खान , लोनी गाजियाबाद
लोनी थाना पुलिस ने तार जलाकर प्रदूषण फैलाने वाले चार आरोपियों को मंगलवार शाम  लोनी बार्डर से गिरफतार किया।
आरोपियों के कब्जे से बीस क्विंटल अवैध तार बरामद हुई। 
आगामी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोनी बार्डर थाना की पुलिस टीम ने  शनि  मंदिर के तिराहा पर चैकिंग अभियान चलाया था। तभी पुलिस ने दिल्ली की तरफ से आ रहे तारों से लदे चार घोडे तांगें सहित अपने कब्जे में लिए। तांगा चालकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। 
लोनी बार्डर थाना एसएचओ शलेंदर  प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में तांगा चालकों ने कहाकि इन तारों को वे लोनी बार्डर में ले जाकर तांबा और एल्यूमीनियम को निकालकर बेचते है। 
एसएचओ ने बताया कि इन तांबे की तारों को जलाने से वायु प्रदूषण होता है। इनके कब्जे से 20 क्विंटल अवैध तार बरामद हुई।
आरोपियों के नाम अनिल पुत्र राजेंद्र, सोनू पुत्र धूम सिंह, विपिन पुत्र सोमपाल, इरफान पुत्र मो. हनीफ है। पुलिस ने वायु प्रदूषण फैलाने के आरोप में चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।