20 क्विंटल तारों सहित चार आरोपी पकडे


फरमान खान , लोनी गाजियाबाद
लोनी थाना पुलिस ने तार जलाकर प्रदूषण फैलाने वाले चार आरोपियों को मंगलवार शाम  लोनी बार्डर से गिरफतार किया।
आरोपियों के कब्जे से बीस क्विंटल अवैध तार बरामद हुई। 
आगामी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोनी बार्डर थाना की पुलिस टीम ने  शनि  मंदिर के तिराहा पर चैकिंग अभियान चलाया था। तभी पुलिस ने दिल्ली की तरफ से आ रहे तारों से लदे चार घोडे तांगें सहित अपने कब्जे में लिए। तांगा चालकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। 
लोनी बार्डर थाना एसएचओ शलेंदर  प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में तांगा चालकों ने कहाकि इन तारों को वे लोनी बार्डर में ले जाकर तांबा और एल्यूमीनियम को निकालकर बेचते है। 
एसएचओ ने बताया कि इन तांबे की तारों को जलाने से वायु प्रदूषण होता है। इनके कब्जे से 20 क्विंटल अवैध तार बरामद हुई।
आरोपियों के नाम अनिल पुत्र राजेंद्र, सोनू पुत्र धूम सिंह, विपिन पुत्र सोमपाल, इरफान पुत्र मो. हनीफ है। पुलिस ने वायु प्रदूषण फैलाने के आरोप में चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है। 


Popular posts
परमजीत सिंह सरना ने पंजाब की मान सरकार द्वारा सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी को विपक्षी दलों से राजनीतिक बदला लेने की द्वेषपूर्ण कार्रवाई बताया
Image
एस ओ आई की दिल्ली ईकाई की घोषणा युवा नेता मनदीप सिंह बनाए गये विद्यार्थी विंग के अध्यक्ष
Image
मृत अंजली को इंसाफ मिल सकें, मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट के आधीन लाया जाए : दिलीप सिंह राठौर
Image
कालका व सिरसा अपनी संपत्ति बेचकर कर्मचारियों के बकाया बिलों का भुगतान करें: परमजीत सिंह सरना
Image
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के मद्देनज़र बीबी जगीर द्वारा की जा रही बयानबाज़ी निंदनीय: परमजीत सिंह सरना
Image