पूर्व निगम पार्षद धर्मवीर सिंह के प्रयास से कैरियर को लेकर काउंसलिंग


जॉन मैसी, नई दिल्ली
 नई दिल्ली। कालका गड़ी द्वारा शिक्षा एवं  रोजगार को लेकर पिछले 2 अक्टूबर को कालका गढ़ी गांव की चौपाल के प्रंगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  एक कैरियर काउंसलिंग सेंटर का शुभारंभ गांव की बंरी ऑस्कर विजेता सुमन  गुर्जर व श्रीमती सुनीता वैसला  (आईआरएस) द्वारा किया गया।  इस अवसर पर पूर्व निगम पार्षद धर्मवीर सिंह के अलावा समाज के गणमान्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे सुयोग गैर सरकारी संस्था ने गांव के युवाओं को रोजगार देव शिक्षा के क्षेत्रों में बेहतर रणनीति बनाने की प्रेरणा ही इस कार्यक्रम में शिक्षा खेल संस्कृति एवं सामाजिक क्षेत्र के प्रतिभावन अस्थियों का सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संचालन धर्मवीर सिंह ने किया। सुयोग संस्था ने युवाओं को विभिन्न नौकरियों के उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी संयोग ने युवाओं को सफलता का गुर सिखाया मेहनत से पढ़ने के लिए विद्यार्थियों के साथ साथ उनके अभिभावकों को भी  मोटिवेट किया इस प्रबंध का महत्व समझाया गया गांवों में प्रतिभा की कमी नहीं है परंतु उन प्रतिभाओं को परंतु उन प्रतिभाओं को सुधारने के लिए शिक्षा देने की जरूरत है संस्था ने बच्चों को आश्वासन दिया कि हम सदैव आपके साथ हैं और संस्था दिशा निर्देश देता रहेगा यह अपने तरह का गेर राजनीति एवं प्रेरित कार्यक्रम था।  पूर्व निगम पार्षद धर्मवीर सिंह द्वारा युवाओं की आवश्यकता एवं उन्हें प्रेरित करने के लिए इसी तरह के कार्यक्रम का चयन एक अनूठा निर्णय है जिसकी सभी जगह प्रशंसा रही है।