गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित देश की बात 

कुसुम लता, नई दिल्ली-


हालही में अंबेडकर नगर विधानसभा में स्थित आनंद बुद्वा मित्रा बौद्व विहार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंति के उपलक्ष्य में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 
जिसके तहत वैचारिक मंच देश की बात कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी यूथ विंग से लोकसभा अध्यक्ष चेतराम चौधरी  ने महात्मा गांधी जी के जीवन से जुडे अहम आंदोलनों के बारे में बात की तथा उनकी अहिंसा की नीति पर चलने के लिए प्रेरित किया। वहीं देश की बात सेंटर टीम से सीमा जोशी, क्षेत्रीय विधायक अजय दत्त, पूर्व निगम प्रत्याशी संजय चौधरी, यूपी से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आम आदमी पार्टी से राम रूप दिवाकर, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हरीश चौधरी , भरतराम मालकोटि के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। इस समारोह में मनोज गुप्ता, गौरव महेश्वरी भारत ब्लाइंड स्कूल से तथा मिशन तालीम गरीब नवाज एजुकेशन सोसाइटी से इमरान अल्वी नारी शक्ति से नीलम झा, एस फॉर सोसाइटी से एमबी गौतम, दुग्गल कॉलोनी पूर्व आरडब्लय से मंगू सिंह त्यागी, दीपक अग्रवाल, सुनीता त्यागी, कल्याण फाउंडेशन से मनोरमा, युवा शक्ति यूथ क्लब से समाजसेवी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित मनीष कुमार व उनकी युवा टीम, हमारी पाठशाला से कैलाश चंद, एडवोकेट शर्मा की टीम को सम्मानित किया गया। इन संस्थाओं को राष्ट्रहित में कार्य करने पर  समृति चिन्ह सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को संपन्न बनाने के लिए देश की बात जिला कोआर्डीनेटर सतीश टॉक, विधानसभा कोऑर्डिनेटर धर्मपाल सिंह , विधानसभा कोऑर्डिनेटर सरस्वती कल्याणी,वार्ड कोऑर्डिनेटर लाखन सिंह, वार्ड कोऑर्डिनेटर चरणजीत, मीडिया प्रभारी शिवकुमार प्रेमी  रविंदर, अजीत सिंह, कुसुम लता आदि शामिल हुए। कार्यक्रम में आर्ट एंड कल्चर टीम राहुल व उनकी टीम, डांस ग्रुप से आरती पूजा दिव्या मोहिनी ने भाग लिया।  समारोह में सम्मानित व्यक्तियों में विजय माथुर जिला कोऑर्डिनेटर संगम विहार देश की बात, जीवन,  प्रदीप, संतोष प्रधान, पूर्वांचल प्रकोष्ठ अध्यक्ष विधानसभा अंबेडकर नगर से दीपक मिश्रा, गौरी गुप्ता, अनीता, पिंकी, राज बेनीवाल थे। अंत में आए हुए लोगों के प्रति सतीश टांक ने आभार व्यक्त किया।