दिलीप देवतवाल, नई दिल्ली
मर्यादा पुरुषोत्तम रामलीला दशहरा महोत्सव का आयोजन पूरे धूमधाम से F1 पार्क मदनगीरी में आयोजित किया गया। यह मेगा डिजिटल दशहरा था, जिसका लोगों ने पूरा आनंद उठाया तथा तारीफ की। इसमें मुख्य अतिथि दक्षिणी दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी थे परंतु कुछ अपरिहार्य कारणों से उपस्थित नहीं हो सके और दूरभाष पर ही इसकी बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर सुभाष नारंग, सरवन सिंह रेसवाल, सामाजिक कार्यकर्ता फिरोज गाजी, विधायक अजय दत्त, निगम पार्षद दिनेश कुमार, संजय तिवारी, सरिता बैरवा, सत्येंद्र चौधरी, खुशीराम, दिल्ली और दिल्ली के संपादक चंद्रपाल बैरवा, राजकुमार गोठवाल, श्रीमती मंजू सिंह के अलावा भारी संख्या में क्षेत्रवासियों पर स्थित है। कार्यक्रम के दौरान जहां रामलीला का मंच दिया गया, वहीं डांस कंपटीशन सिंगिंग कंपटीशन आतिशी रावण पुतला दहन ने पूरे वातावरण को लाजवाब बना दिया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने कहां कि इस तरह के डिजिटल मेगा दशहरा का आयोजन काफी मनोरंजक रहा, जहां लोगों ने लोगों ने भरपूर मनोरंजन भी किया।
F1 मदनगीरी में मेघा डिजिटल दशहरे का भव्य आयोजन