नई दिल्ली 14 जून: यह बेहद निंदनीय और दुखद है कि कैथल के एक अस्पताल में इलाज करा रहे एक सिख युवक पर बिना किसी कारण के खुले बाजार में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए जान लेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया और जान से मारने की धमकी दी गई सिखों के मन को बहुत ठेस पहुंची है. अपने ही देश में अल्पसंख्यक सिखों पर इस तरह के जानलेवा हमले चिंता का विषय हैं, जिससे सिखों की जान-माल की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. सिखों पर बार-बार हो रहे हमलों से देश को यह महसूस हो रहा है कि वे देश में दोयम दर्जे के नागरिक हैं, जिसके कारण सिख अलग-थलग होते जा रहे हैं, जो इस देश के भविष्य के लिए अच्छा संदेश नहीं है. केंद्र व हरियाणा सरकार को दोषियों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
यह शब्द शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई की महिला विंग की मुख्य सेवादार बीबी रणजीत कौर ने मीडिया को जारी अपने बयान के माध्यम से व्यक्त किये.