डी ए डी न्यूज़ दिल्ली
सीआरपीएफ डीआईजी कोमल सिंह ने किया जवानों का सम्मान
माँ भारती रक्तवाहिनी द्वारा सीआरपीएफ केम्प खेवड़ा में लगाया 166वाँ रक्तदान शिविर
देश की सीआरपीएफ हर जगह मुस्तेदी से मोर्चा संभालती है चाहे वो देश की सरहदों की बात हो या देश के अंदर । ऐसे ही रक्तदान सेवा में सीआपीएफ केम्प खेवड़ा में जवानों ने आज विश्व रक्तदाता दिवस पर 70 जवानों ने रक्तदान कर सपना मानव धर्म निभाया । साथ ही डीआईजी कोमल सिंह ने बतौर अतिथि केम्प में पहुच कर रक्तदान कर चुके जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।उन्होंने बताया कि माँ भारती रक्तवाहिनी ने हमे खानपुर पीजीआई रक्तकोष के लिए रक्तदान शिविर लगाने का आग्रह किया जिसके बाद यहाँ हमारे 70 जवानों विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान किया । संस्था लगातार शिविरो का आयोजन कर सोनीपत के रक्तकोषों में व आर्मी के लिए जब भी जरूरत होती है शिविरो का आयोजन करवाकर जनकल्याण कार्य मे जुटी है । शिविर की अध्यक्षता कर रहे पवन दहिया व सोमप्रकास ने संस्था की तरह से सभी आर्मी जवानों का आभार किया । इस अवसर पर प्रमोद नैना , सुमेर सरोहा , राहुल , ममता , मुकेश , जयदीप , अंकित , नीरज , विनय आदि सदस्य मौजूद रहे ।
2nd पार्ट
*महामहिम राज्यपाल हरियाणा ने किया माँ भारती रक्तवाहिनी को सम्मानित*
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर संस्था माँ भारती रक्तवाहिनी को महामहिम राज्यपाल हरियाणा ने एस डी कॉलेज अम्बाला में किया सम्मानित ।
समारोह में हरियाणा के सभी जिलों से उन सामाजिक संस्थाओं को राज्यपाल से रेडक्रोस हरियाणा के सौजन्य से सम्मानित किया । सम्मान प्राप्त करने के लिए संस्था कार्यकरिणी ने अध्यक्ष विपिन कुमार गौड़ व सचिव प्रेम गौतम को अम्बाला भेजा जिन्होंने राज्यपाल महोदय व पूर्व मंत्री अनिल विज से सम्मान प्रापत किया । यह सम्मान उन संस्थाओ को मिला है जिन्होंने सबसे अधिक रक्तदान शिविरो का आयोजन करवाया है । हर जिले से 5 संस्थाओ को व 5 महिला रक्तदाताओं का चयन किया गया था । संस्था ने पीछे पांच वर्ष में 120 रक्तदान शिविर लगाए है जिसके लिए महामहिम राजपाल श्री भण्डारु दत्तात्रेय व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व वर्तमान विधायक अनिल विज ने किया ।