उदय विहार की संगत द्वारा गुरुद्वारा चुनाव में अकाली दल पर लगाई गई मोहर
नई दिल्ली, 12 मार्च : बीते दिनों उदय विहार की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव में शिरोमणि अकाली दल को संगत ने सेवा सौंपी। इस चुनाव में संगत द्वारा दिल्ली गुरूद्वारा कमेटी के सदस्य अनूप सिंह घुम्मण के करीबी हरदीप सिंह को सेवा सैंपी गयी। दूसरी ओर निशन सिंह मान के गुट को करारी हार का सामना करना पड़ा।
अनूप सिंह घुम्मण ने कहा कि निशान सिंह मान व दिल्ली गुरूद्वारा कमेटी ने सभी प्रकार के पैंतरे अपनाते हुए जीतने का प्रयास किया। लेकिन संगत ने इन्हें बुरी तरह हराते हुए अकाली दल को सेवा का मौका दिया।
इस जीत के साथ दिल्ली के पंथक क्षेत्र में शिरोमणि अकाली दल व व परमजीत सिंह सरना का गौरव बढ़ा है। इस जीत के लिए सरदार सरना ने अनूप सिंह घूम्मण सदस्य दिल्ली कमेटी व अध्यक्ष चुने गए हरदीप सिंह सहित उनकी समूची टीम को बधाई दी। इस मौके पर हरदीप सिंह के साथ कंवलजीत सिंह नीटू वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुखजीत सिंह पप्पू सचिव, स. जसविंदर सिंह बिल्ला को कोषाध्यक्ष चुना गया।
इस दौरान अन्य लोगों के अलावा बलविंदर शर्मा ने भी नवनिर्वाचित कमेटी को बधाई दी।