महामंडलेश्वर पवनानंद गिरी जी द्वारा मोदी जी के विजय श्री एवं दीर्घायु के लिए अयोध्या में महायज्ञ

मनोज मणि नई दिल्ली
नई दिल्ली। वर्ष 2024 में मोदी सरकार की हैट्रिक के साथ तीसरी जीत के लिए श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर पवनानंद गिरी जी द्वारा अयोध्या के सरजू तट पर यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर दिल्ली के मदनगिर स्थित एपिक पिज़्ज़ा कैफे में एक वृहद प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर मुख्य रूप से पंडित अविनाश पांडे, अर्पित तिवारी, चंद्रपाल बैरवा, दिलीप कुमार, सनातन धर्म अनुरागी सिकंदर खान के अलावा भारी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे। इस यज्ञ में एक करोड़ 51 लाख सप्तशती हवनात्मक पाठ यज्ञ एवं उतना ही चंडी महाजाप का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 14 फरवरी से 25 फरवरी तक संपन्न होगा। इसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित हो रहे हैं और यह यज्ञ मोदी सरकार की तीसरी बार जीत और उनके दीर्घायु के लिए किया जा रहा है। जब संत श्री से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मोदी जी देश के ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो सनातन धर्म और हिंदुत्व के प्रचार प्रसार और उसको स्थापित करने के लिए लगातार संघर्ष करते रहे हैं। ऐसी स्थिति में उनके दीर्घायु होने और अगली बार सरकार बनने से ही भारत का उज्जवल भविष्य संभव हो सकेगा। इन तमाम बिंदुओं पर पत्रकारों ने संत श्री से कई सवाल भी पूछे और इन्होंने बड़े बेहतर तरीके से सारे सवालों का जवाब भी दिया। महामंडलेश्वर पवनानंद गिरी लगातार सनातन धर्म के प्रचार प्रसार एवं इसे स्थापित करने के लिए काम कर रहे हैं। मानवता की सेवा ही इनका जीवन है और इन्होंने मानवता के कल्याण के लिए अपना शरीर भी दान कर दिया है। इनका सबसे बड़ा सपना है कि भारत हिंदू राष्ट्र बने और भारत में सनातन धर्म की स्थापना हो। जब इस बाबत संत श्री से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही भारत हिंदू राष्ट्र बन सकता है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयास ही रंग लाएगा।