परमजीत सिंह सरना ने जी-20 शिखर सम्मेलन में फ्रांस के समक्ष दस्तार का मुद्दा उठाने के लिए विदेश मंत्री को लिखा पत्र

स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली
नई दिल्ली, 8 सितंबर: शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने भारत के विदेश मंत्री श्री एस.जयशंकर को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के समक्ष फ्रांस में सिखों की दस्तार को लेकर आने वाली समस्याओं के स्थाई हल के लिए अपील की।

 सरदार सरना ने विदेश मंत्री को लिखे पत्र में बताया कि सिखों के लिए दस्तार केवल कपड़ा मात्र नहीं है यह हमारी पहचान का अभिन्न अंग है, मगर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस पर प्रतिबंध के कारण फ्रांस में सिख छात्रों को भेदभाव और द्वेष का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के बीच द्विपक्षीय वार्ता के एजेंडे के हिस्से के रूप में फ्रांस के सरकारी स्कूलों में सिखों की दस्तार पर पाबंदी के मुद्दे को शामिल किया जाए।

 उन्होंने लिखा कि वह अंतरराष्ट्रीय संबंधों की जटिलता और वैश्विक भागीदारों के साथ मजबूत संबंध बनाए रखने के महत्व को समझते हैं लेकिन इस मुद्दे को संबोधित करना न केवल धार्मिक स्वतंत्रता का मामला है, बल्कि अपने सिख नागरिकों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए भारत की प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है। यह मुद्दा बहुत लंबे समय से अनसुलझा है और दोनों देशों के नेतृत्व को मिलकर ऐसा समाधान ढूंढना चाहिए जिससे फ्रांस में सिख छात्रों के धार्मिक अधिकारों का सम्मान सुनिश्चित हो सके। इसके लिए सिख कौम सदैव आभारी रहेगी