नई दिल्ली, 27 अगस्त 2023: शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष सरदार करतार सिंह विक्की चावला ने दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के लीगल सेल द्वारा केसों की पैरवी पर लगातार नाकामियों के चलते विरोध प्रकट किया है। उन्होंने सवाल उठाया कि दिल्ली कमेटी का ढांचा इतना जर्जर हो चुका है कि इसका कोई भी काम संपूर्ण नहीं हो रहा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली कमेटी की लीगल सेल पिछले कुछ समय से एकाएक फिर चाहे टाइटलर का मामला हो, सज्जन कुमार का केस हो, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र देने का मामला हो, गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी साहिब का मामला हो या फिर गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल का मामला हो, हर पैरवी में विफल साबित हो रही है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली कमेटी के अध्यक्ष से लेकर सभी पदाधिकारियों का ध्यान केवल और केवल अपने आका मनजिंदर सिंह सिरसा की राजनीति चमकाने व सरकारों की चाटुकारिता करने पर केन्द्रित है, जिसके चलते उन्हें सिखों के महत्वपूर्ण मामलों से कोई लेना देना नहीं है कि कोर्ट में सिख कौम का पक्ष कैसे रखा जाए।
सरदार चावला ने दिल्ली कमेटी के महासचिव जगदीप सिंह काहलों जो कि लीगल सेल के चेयरमैन भी हैं, को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें नाकामियों की जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत लीगल सेल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए व लीगल सेल का चेयरमैन किसी निष्पक्ष और सूझवान व्यक्ति को नियुक्त करना चाहिए जिसे कानून की बेहतर समझ हो और मामलों की पैरवी सुचारू ढंग से कर सके।