नई दिल्ली, 21 अगस्त: दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की संपत्तियों के मांगे गये ब्यौरे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने कहा कि दिल्ली कमेटी अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका व उनके सरप्रस्त मनजिंदर सिंह सिरसा को अपनी-अपनी संपत्तियां बेचकर गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों के स्टाफ का बकाया भुगतान करना चाहिए। क्योंकि यह हालात इन दोनों की कारगुज़ारी के कारण ही बने हैं।
सरदार सरना ने कहा कि गुरु हरकिश्न पब्लिक स्कूल के कर्मचारियों के बढ़ते वेतन संकट के कारण उच्च न्यायालय द्वारा हस्तक्षेप करते हुए दिल्ली कमेटी की जायदादों की जांच स्थिति की गंभीरता को दर्शाती है कि हालात कितने नाजुक हैं। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि सिरसा व कालका को अपनी अयोग्यता स्वीकार करनी चाहिए तथा नैतिकता दिखाते हुए अपनी संपत्तियों को खुले बाज़ार में बेचकर मेहनतकश स्टाफ की सैलरी का भुगतान करना चाहिए इससे वह एक मिसाल कायम कर सकते हैं।
सरदार सरना ने टिप्पणि करते हुए कहा कि अगर कालका व सिरसा अपनी संपत्तियों को बेचकर भुगतान करते हैं तो इससे वह न केवल दिल्ली कमेटी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाएंगे, जिसका वे नेतृत्व करते हैं, बल्कि ऐसा कर वे सिख समुदाय में नैतिकता का आदर्श भी स्थापित करेंगे।
अंत में उन्होंने कालका व सिरसा से अपील करते हुए कहा कि समय आ गया है कि वह स्टाफ सदस्यों की भलाई को प्राथमिकता दें जिन्होंने प्रति समर्पण भाव से काम किया है। इसलिए उच्च न्यायालय की प्रतिक्रिया को संजीदगी से लेते हुए तुरंत कदम उठाएं और सुनिश्चित करें कि कर्मचारियों का वेतन बिना किसी देरी के दिया जाए।