विहिप - बजरंग दल के प्रदर्शनों पर रोक से सर्वोच्च न्यायालय का इनकार
नई दिल्ली। अगस्त 2, 2023। हरियाणा के नूह में शांत तीर्थयात्रियों पर जिहादियों के हिंसक हमलों, दो होमगार्ड समेत पांच लोगो की हत्या, थाना और वाहन जलाने के विरूद्ध विश्व हिन्दू परिषद् (विहिप) और बजरंग दल ने देश के हर जिले में आज प्रदर्शन का आह्वाहन किया था। ये प्रदर्शन सफलतापूर्वक संपन्न हुए।
विहिप के केंद्रीय कार्याध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आलोक कुमार ने बताया कि कुछ विघ्न संतोषी सेकुलरों ने आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाईं कि विहिप - बजरंग दल के इन प्रदर्शनों पर रोक लगाई जाये। आज होने वाली किसी महापंचायत का जिक्र करते हुए उस पर भी रोक की मांग की। माननीय न्यायालय ने इससे इनकार कर दिया। विहिप - बजरंग दल के प्रदर्शन तय कार्यक्रम के अनुसार हो रहे है तथा कुछ हो चुके हैं। इनमें समाज की बड़ी भागीदारी है। हमारे ये प्रदर्शन शांतिपूर्ण और कानून की मर्यादा के अंदर हैं इसलिए, सीसीटीवी कैमरे और वीडियो ग्राफी से कुछ अंतर नही पड़ेगा। हिन्दू समाज को इस एकात्मता के प्रदर्शन के लिए सादर धन्यवाद