पंजाब के छात्रों के साथ एकजुटता से खड़े होने के लिए परमजीत सिंह सरना ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की जमकर प्रशंसा की

स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली 
नई दिल्ली, 10 जून: शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने कैनेडियन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत में बेइमान एजेंटों की धोखाधड़ी का शिकार होकर कैनेडा से निर्वासित होने वाले पंजाब के छात्रों के साथ एकजुटता व्यक्त करने पर जमकर प्रंशसा की है। 

अकाली नेता ने कहा आधुनिक राजनीति की मिसाल के रूप में पीड़ितों के साथ खड़े होकर प्रधान मंत्री ट्रूडो ने मानवता का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। सरदार सरना ने प्रधान मंत्री ट्रूडो की न्याय व निष्पक्षता के प्रति उस वचनबद्धता की तारीफ की जिसमें ट्रूडो ने कहा कि ‘‘फर्जी कॉलेज स्वीकृति पत्रों के अनजाने में शिकार हुए इन छात्रों को दूसरों के कार्यों के लिए दंडित नहीं किया जा सकता। वह प्रभावित छात्रों को आश्वसत करते हैं कि उनके मामलों का व्यक्तिगत रूप से मूल्यांकन किया जाएगा, उन्हें साक्ष्य पेश करने व उनकी स्थिति को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।’’ 

सरना ने प्रधानमंत्री ट्रूडो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका बयान मानवता और करुणा की भावना से ओत-प्रोत है। धोखाधड़ी का शिकार छात्रों की मदद करने के लिए उनका समर्पण सराहनीय है। छात्रों के प्रति उनकी करूणा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति के उच्च मानदंडों को स्थापित करती है। 

उन्होंने आगे कहा कुछ भारतीय राजनेता व सांसद जस्टिन ट्रूडो के कार्यों का श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा करने से इन लोगों की अवसरवादी प्रवृति प्रदर्शित होती है इससे बचना चाहिए तथा कैनेडियन प्रधानमंत्री की करूणा भावना का सम्मान करना चाहिए।