मामला छात्रों से फीस में घोटाले

स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली
सरदार घुम्मन सिंह ने लगाया गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल पर 7.5 लाख रुपये के फीस घोटाले का आरोप

नई दिल्ली, 5 मई: आज दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य सरदार घुम्मन सिंह ने शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष करतार सिंह चावला, पीआरओ भूपिंदर सिंह व युवा नेता जसमीत सिंह पीतमपुरा की मौजूदगी में बड़ा खुलासा करते हुए गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल चंद्र विहार बिहार में 7.5 लाख रुपये की फीस के घोटाले का पर्दाफाश किया। 

 एक प्रेस वार्ता के दौरान सरदार घुम्मन सिंह ने बताया कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अधीनस्थ चल रहे इस स्कूल की ऑडिट के दौरान एक कंप्यूटर शिक्षिका जो कि स्कूल के छात्रों से फीस भी एकत्रित करती हैं ने हलफिया बयान दिया है कि उसने दबाव में आकर एकत्रित फीस से ज्यदा 7.5 लाख रूपये तत्कालीन चेयरमैन डॉ. निशान सिंह मान को दिये थे, जिसका हिसाब खातों में दर्ज नहीं हुआ। इसलिए मामले की जांच होनी आवश्यक है।

 स. घुम्मन सिंह ने कहा कि गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों में अनियमितताओं के कारण एक अरसे से शिक्षकों व कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। जिसके केस अदालतों में चल रहे हैं। यह एक गंभीर व संजीदा मामला है उन्होंने दिल्ली कमेटी प्रधान हरमीत सिंह कालका व महासचिव जगदीप सिंह काहलों से अपील करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें तथा गबन की गई राशि को गुरु गोलक में जमा करायें।