विएमएमसी एवं सफदरजंग अस्पताल द्वारा किडनी हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन



स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली
वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं सफदरजंग हॉस्पिटल के सौजन्य से 4-10 मार्च तक किडनी हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वर्ल्ड किडनी डे 2023 के संदर्भ में आयोजित किया गया। सफदरजंग हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर बी. एल. शेरवाल एवं डॉ गीतिका खन्ना के नेतृत्व में किडनी हेल्थ केयर प्रोग्राम संपन्न हुआ। सफदरजंग अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर बी. एल. शेरवाल के द्वारा सफदरजंग अस्पताल में किडनी हेल्थ स्क्रीनिंग ओपीडी का भी शुभारंभ किया गया। इसके तहत सफदरजंग अस्पताल के कर्मचारीयों का किडनी स्क्रीनिंग किया गया। किडनी हेल्थ स्क्रीनिंग ओपीडी का किसी भी केंद्रीय अस्पताल में पहली बार यह आयोजन हुआ है। लगभग 150 कर्मियों का किडनी स्क्रीनिंग इस प्रोग्राम में किया गया। किडनी को लेकर जन जागरूकता के तहत आवश्यक जानकारियां भी प्रदान की गई, तथा एमबीबीएस और नर्सिंग स्टूडेंट के लिए पोस्टर कंपटीशन का भी आयोजन किया गया। सफदरजंग अस्पताल में नेफ्रोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हिमांशु वर्मा ने लोगों को किडनी की बीमारी के प्रति जागरूक किया तथा किन-किन सावधानियों से किडनी की बीमारी से बचा जा सकता है इसकी जानकारी दी। मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. शेरवाल ने कहा की किडनी की बीमारी आज तेजी से हमें अपनी गिरफ्त में ले रही है। इसका बहुत बड़ा कारण हमारा रहन-सहन एवं खानपान हैं। उन्होंने कहा कि कुछ सावधानियां बरतकर हम किडनी की बीमारी से दूर रह सकते हैं।