विश्व हिंदू परिषद ने किया सामूहिक रुद्राभिषेक और दिए संस्कृत सेवा सम्मान



स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली 

सोमवार, 21 फरवरी, नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद, दिल्ली के तत्वावधान में चलने वाले सनातन वेद गुरुकुलम द्वारा सामूहिक रुद्राभिषेक किया गया एवं श्री हनुमान संस्कृत महाविद्यालय द्वारा संस्कृत सेवा सम्मान दिए गए।

सामूहिक रुद्राभिषेक का कार्यक्रम नेहरू नगर स्थित सनातन वेद गुरुकुलम में किया गया जिसमे विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश विनायक खांडेकर एवं वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन के संरक्षक वीरेंद्र द्वारा उपस्थित भक्तों को संबोधित किया गया।

श्री हनुमान संस्कृत महाविद्यालय, रघुबीर नगर द्वारा संस्कृत सेवा सम्मान और वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सरस्वती विद्या मंदिर, राजौरी गार्डन में किया गया जिसमे विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सह सेवा प्रमुख अजय पारिख एवं प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना का उद्बोधन रहा। 

प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद, दिल्ली वेदों और संस्कृत के प्रचार प्रसार के लिए कटिबद्ध है। इसी कड़ी में संस्कृत के प्रसार के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले महानुभावों को श्री हनुमान संस्कृत महाविद्यालय द्वारा प्रत्येक वर्ष संस्कृत सेवा सम्मान से विभूषित किया जाता है।

इस अवसर पर वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन के महामंत्री दिग्विजय गुप्ता, श्री हनुमान संस्कृत विद्यालय के अध्यक्ष रवींद्र गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद प्रांत कोषाध्यक्ष सुनील सूरी, प्रांत सह प्रचार प्रमुख सुमीत अलघ, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रमुख इंद्रजीत सिद्ध सहित वेद और संस्कृत विद्यालय की प्रबंध समिति के सदस्यों सहित विशाल जन मानस उपस्थित रहा।