दिल्ली में अकाली दल को मजबूत करेंगे : कुलदीप सिंह भोगल


स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली 

शिरोमणी अकाली दल के राष्टीय अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के दिल्ली दौरे के दौरान उनसे पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह भोगल ने मिलकर पंथक मसलों और पार्टी की मजबूती के लिए विचार विमर्श किया। इस मौके पर दिल्ली कमेटी सदस्य जतिंदर सिंह साहनी, पूर्व सदस्य गुरदेव सिंह भोला एवम मंजीत सिंह सरना भी मोजूद रहे।

दिल्ली इकाई के प्रधान परमजीत सिंह सरना इन दिनों विदेश दौरे पर हैं उनकी गैर मौजूदगी में सरदार कुलदीप सिंह भोगल के साथ गए कौर कमेटी के सदस्यों ने पार्टी प्रधान से मिलकर उन्हें दिल्ली के हालात बताए और पार्टी को केसे मजबूत किया जाए इस पर चर्चा की गई। इसके इलावा बंदी सिखो की रिहाई सहित कई पंथक मसलों पर भी बात हुई।

उपरोक्त नेताओ नेताओं ने पार्टी प्रधान को बताया की सरदार परमजीत सिंह सरना की दुरंदेशी सोच और सबको साथ लेकर चलने वाली नीति के चलते अकाली दल के वह नेता भी पार्टी के करीब आने लगे हैं जिन्हे पिछली लीडरशिप ने दूर कर दिया था। उन्होंने कहा हमे पूरी उम्मीद है की सरदार सुखबीर सिंह बादल के मार्ग दर्शन और सरदार परमजीत सिंह सरना की अध्यक्षता मैं आने वाले दिनों में पार्टी मजबूत होगी और नकली अकाली दलों की आड़ में दिल्ली कमेटी पर काबिज हुए लोगो से कमेटी आजाद करवाई जायेगी।

Popular posts
परमजीत सिंह सरना ने पंजाब की मान सरकार द्वारा सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी को विपक्षी दलों से राजनीतिक बदला लेने की द्वेषपूर्ण कार्रवाई बताया
Image
एस ओ आई की दिल्ली ईकाई की घोषणा युवा नेता मनदीप सिंह बनाए गये विद्यार्थी विंग के अध्यक्ष
Image
मृत अंजली को इंसाफ मिल सकें, मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट के आधीन लाया जाए : दिलीप सिंह राठौर
Image
कालका व सिरसा अपनी संपत्ति बेचकर कर्मचारियों के बकाया बिलों का भुगतान करें: परमजीत सिंह सरना
Image
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के मद्देनज़र बीबी जगीर द्वारा की जा रही बयानबाज़ी निंदनीय: परमजीत सिंह सरना
Image