स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी अधीन चलने वाले गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल वसंत विहार में बीते दिनों सरस्वती पूजा बच्चों से करवाए जाने को लेकर बनाई जाने वाले जांच कमेटी में विपक्षी दलों के सदस्यों को शामिल किए जाने की मांग शिरोमणी अकाली दल (दिल्ली इकाई) के युवा सदस्य जसमीत सिंह पीतमपुरा ने की है। जसमीत सिंह पीतमपुरा ने दिल्ली कमेटी अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका से मांग की है कि उनके द्वारा इस मामले पर जो जांच कमेटी बनाई जा रही है उसमें विपक्षी दलों के सदस्यों को भी शामिल किया जाना चाहिए। जसमीत सिंह पीतमपुरा ने कहा हमें टीम कालका पर बिल्कुल भी विष्वास नहीं है कि इनके द्वारा जो जांच कमेटी बनाई जायेगी वह निष्पक्ष जांच कर पायेगी। क्योंकि इस मामलमे में स्कूल प्रबन्धन द्वारा संगीत टीचर को सस्पैंड करके मामले को रफा दफा करने की जो चाल चली गई है उसे हम कामयाब नहीं होने देंगे। ऐसा कतई नहीं हो सकता कि स्कूल के प्रबन्धकों यां फिर प्रिंसीपल की मंजूरी लिए बिना संगीत टीचर इतना बड़ा निर्णय ले पाए। इस मामले में स्कूल के चेयरमैन, मैनेजर से लेकर प्रिंसीपल तक सभी इसमें दोषी हो सकते है जिसका जांच के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा इसलिए हमारी मांग है कि जांच कमेटी में दूसरे दलों के सदस्य भी रखें जायें और अगर हरमीत सिंह कालका ऐसा नहीं करते हैं तो मान लिया जायेगा कि उनकी सहमति से ही स्कूलों में सिख रहत मर्यादा को दरकिनार कर कार्य किए जा रहे हैं।
वसंत विहार स्कूल मामले में बनाई जाने वाली कमेटी में विपक्षी सदस्यों को भी शामिल किया जाये: जसमीत सिंह पीतमपुरा