आदि काल एवं महिला सुरक्षा

डी ए डी न्यूज़ दिल्ली
आदि काल से ही महिला सुरक्षा की जा रही है जैसे भगवान श्री राम ने माता सीता के लिए लक्षमण रेखा सुरक्षा के लिए खींची थीl

आज भी महिला सुरक्षा हमारे देश के लिए बहुत बड़ा मुद्दा बन चुकी है अक्सर देखा गया है कि महिलायें स्थिति की गंभीरता को पुरुषों कि तुलना में बहुत जल्दी भांप लेती हैंl आज हमें महिलाओं के आत्मबल और मनोबल को ऊँचा करने कि जरुरत है जिससे विपिरित परिस्थितियों का सामना करने में परेशानी महसूस नहीं होगी l हमारे भारतीय संस्कृति में महिलाओं को देवी का दर्जा दिया गया है परन्तु आज एक एक पल में महिलाओं का स्वरुप शोषित हो रहा है फिर चाहे वो किसी रूप में हो छोटी बच्ची, बहन, बेटी, माँ l आज कल हर महिला भय के साये में जी रही है सार्वजानिक स्थल, रेलवे, बस अड्डे हर जगह महिलाओं से छेड़छाड़ हो रही है l

आज कल इतने ज्यादा जघन्य अपराध हो रहे हैं इसलिए महिलाओं को अपनी सुरक्षा स्वयं करनी चाहिये l

महिला सुरक्षा के लिए सरकार ने भी कानून बनायें हैं जैसे सुरक्षा वा हेल्प लाइन के नंबर अपने फोन में जरुर रखें जरुरत न हो तो देर रात तक घर के बाहर न रहेंl दोस्तों के साथ ड्रिंक का सेवन न करेंl कपड़ों का चयन सही होना चाहिए छोटे कपड़ें न पहने l अपने पर्स में सेफ्टी स्प्रे रखेंl जब भी कैब में सफर करें अपने परिवार को कैब कि डिटेल भेज दें और एक जरुरी बात अगर आप कैब में है तो अपने महिला या पुरुष मित्र से इधर उधर कि बातें न करेंl महिला को सतर्क होकर बैठना चाहिए कि यदि कोई मुसीबत आये तो उसका सामना कर सके l स्कूल में जब लड़कियां वाश रूम जाती है तो साथ में अपनी किसी सहेली को साथ ले जाये क्योकि अक्सर वहां वारदात हो जाती है l

हर महिला को सुरक्षा प्रोग्राम और क्या क्या टिप्स हैं उसे देखते व सुनते रहना चाहिएl 

लड़कियों को कराटे, टाईकांडों सीखना चाहिए जो बचाव का एक उत्तम साधन है सबसे बड़ी व महत्वपूर्ण बात जल्दी से किसी पर भी विश्वास नहीं करना चाहिए जो कभी कभी महिलाओं के लिए घातक सिद्ध होती है l रास्ते में इधर उधर हेड फोन न लगायें जिससे बहार कि गतिविधयां पता ही नहीं चलती हैंI घर में ही अगर काम लिए के हेल्पर रख रहे हैं तो पुलिस वेरिफिकेशन करवाएं l अगर रात में नौकरी से आप घर लौट रहें है तो खाली बस में न बैठें शोर्ट कट रास्ता कभी न ले मुख्य सड़क से ही घर जाएँl 

निर्भया केस एक बहुत शर्मनाक और अंतरात्मा को हिला देने वाली वार्दात है जिससे पूरा हिंदुस्तान हिल गया थाl अगर आप को कभी भी लगे आप का कोई पीछा कर रहा है तो किसी भी अस्पताल,एटीयम या दुकान में चली जाएँ वहीं से अपने परिवार वालों को फोन करेंl

ध्यान रहे रात में बेसमेंट-पार्किंग या सूनसान पार्किंग में न जायेंl अपने फोन में महिला हेल्प लाइन नंबर एवं पुलिस का नंबर स्पीड डायल में रखेंl अपने फोन में सेफ्टी येप रखे और नेट जरुर चालू रखे जिससे कि आपको ट्रैक किया जा सकेl

हर महिला को ड्रेस कोई भी पहने परन्तु अपने पास एक चुन्नी जरुर रखें जो महिलाओं कि शान है और सुरक्षा कवच भीl अपने परिवार में भी छोटी बच्चियों को समझाना चाहिए कि किसी बहार वाले से कुछ भी खाने पीने का सामान न लें l क्या गलत है क्या सही वो बताएं l हमारी सतर्कता ही हमारी सुरक्षा है l