नंद नगरी में फिर निकली वीएचपी ने शौर्य यात्रा



स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली 

रविवार, 18 दिसंबर। नई दिल्ली। सुंदर नगरी में पिछले माह मनीष की हत्या के विरोध में आक्रोश सभा के बाद आज नंद नगरी क्षेत्र में फिर शौर्य यात्रा निकाली गई। 

यह शौर्य यात्रा भगवान परशुराम पार्क से शुरू होकर नंद नगरी डिस्ट्रिक्ट पार्क के पीछे से होते हुए ई ब्लॉक नंद नगरी से गगन सिनेमा गगन सिनेमा पर पहुंचकर एसडीएम कोर्ट सुंदर नगरी के साथ वाली सड़क से होते हुए माता झलकारी बाई मार्ग सुंदर नगरी से जनता फ्लैट वाली रोड से होते हुए वापस भगवान परशुराम पार्क पर संपन्न हुई।

यात्रा का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद प्रांत मंत्री सुरेन्द्र गुप्ता, बजरंग दल संयोजक भारत बत्रा, सह संयोजक निशु शर्मा, विभाग मंत्री जगवीर गौड़ सहित विभाग संयोजक राहुल नागर, जिला मंत्री गोपाल कन्हैया एवं जिला संयोजक अनमोल दुबे ने किया।

हजारों की संख्या में बजरंगी इस शोभा यात्रा में गाजे बाजे के साथ चल रहे थे। रास्ते में जगह जगह इस शौर्य यात्रा का स्वागत किया गया।

प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें इस सफल शौर्य यात्रा के आयोजन के लिए साधुवाद दिया और कहा कि हिंदुओं में सुरक्षा की भावना इस तरह की यात्राओं से और बढ़ेगी। पूरी दुनिया आतंकवाद के खात्मे के लिए हिंदू समाज की ओर देख रही है। इसके लिए हिंदू युवाओं को आगे आना होगा, जिहाद के अंत के लिए आप सब तैयार हो जाएं।