स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली
पिछले 7 नवंबर को लक्ष्मी तरू फाउंडेशन द्वारा बवाना में 51 वे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। लक्ष्मी तरु फाउंडेशन द्वारा बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में इस साल का 51वा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें लायंस ब्लड बैंक और AIIMS ब्लड बैंक की टीम ने रक्त एकत्रित किया।इस रक्तदान शिविर में बवाना विधानसभा से विधायक *जय भगवान उपकार , ACP कमाल मीणा , और दिल्ली पुलिस के कई अधिकारीयों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान भी किया।शिविर में सुनील गुप्ता (मोंकी), आशीष वार्ष्णेय (आशु), विपिन गर्ग, गौतम राणा , आशीष दहिया , नीरज दहिया , अनु , कपिल गोयल , अक्षय , रमेश , मंजीत , सिल्लू , वीरेंदर , नीलेश , बंसल जी, राजन गुप्ता , तेजीन्दर जी , दीपक गुप्ता , पूनम यादव , राकेश गर्ग , डेविड , रमेश मित्तल , सचिन गोयल , तनिष्क भाई समेथ समस्त लक्ष्मी तरु परिवार और अन्य सभी साथियों ने शिविर में मौजूद रहकर अपना अतुलनीय समय और सहयोग दिया और 400 से भी अधिक रक्तदाताओं ने हिस्सा लिया और ऐतिहासिक 222 यूनिट के सफल रक्तदान शिविर को संपन्न बनाया।*