संविधान दिवस पर जिलाधिकारी श्रीमति सोनिका सिंह ने दिलाई शपथ


डी ए डी न्यूज़ दिल्ली
नेहरू युवा केंद्र सेंट्रल दिल्ली द्वारा दिनांक 26 नवम्बर 2022 को जिलाधिकारी कार्यालय दरियागंज दिल्ली में आयोजन किया गया जिलाधिकारी महोदया श्री मति सोनिका सिंह ने संविधान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होने भारत के संविधान के प्रति श्रद्धा एवं निष्ठा के साथ ईमानदारी से कार्य करने और कर्तव्यों का पालन करने के लिए संदेश दिया इसके साथ ही स्वीप कार्यक्रम के लिए मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत करते हुए मतदाता स

शपथ भी दिलाई। जिलाधिकारी कार्यालय दरियागंज के डॉ अतुल कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी श्री अरविन्द राना, श्री मति मंजू सिंह कल शियान, उप जिलाधिकारी निर्वाचन ने भी अपने विचार प्रकट किए। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदया और सभी अतिथियों को पौधा और स्मृति चिह्न देकर श्री राजेश कुमार जादौन, उपनिदेशक, नेहरू युवा केंद्र सेंट्रल दिल्ली द्वारा स्वागत किया गया. श्री हरीश माथुर ने संविधान में मौलिक अधिकार और कर्तव्य के बारे में तथा अपने संविधान को जाने विषय में जानकारी दी. इसके बाद एंगलो अरेबिक सीनियर सै0 स्कूल, अजमेरी गेट दिल्ली में प्रभात फेरी, शपथ, स्लोगन राइटिंग, चित्रकला तथा सेमिनार आयोजित किया गया जिसकी मुख्य अतिथि डॉ राजेश्वरी कापरी, उप शिक्षा निदेशक, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार ने नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता के 10 विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया खास दिवस के अवसर पर युवाओं का ध्यान आकर्षित करते हुए कविता की कुछ पंक्तियां सुनाई, जो भरा नहीं है भावों से बहती जिसमें रस धार नहीं, वह ह्दय नही वह पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं, उन्होंने कहा कि हम जब भी सोचें देश काल और जाति समुदाय, भाषा से उपर उठकर सोचें हम जिस देश में रहते हैं उसके संविधान में प्रदत्त अधिकारों और कर्तव्यों का पालन करें. विधालय के प्रधानाचार्य मौ वसीम अहमद ने कहा कि हमें सबको संविधान का पालन जरूरी है, हमारी क़िताबों के पन्नों में इसके पालन करने के लिए पंक्तियां लिखी है उनको समय - समय पर अध्यन करते रहें. मो नूरूदीन ने भारतीय संविधान के इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम, समानता, आपसी सम्मान और प्रतिष्ठा, आदि पर विस्तार से चर्चा की. श्री राकिब मसूद, प्रवक्ता राजनीति विज्ञान ने भारतीय संविधान के बारे में सभी को गहराई से जानकारी दी. मुख्य अतिथि डॉ राजेश्वरी द्वारा संविधान दिवस के कार्यक्रम के विजेता तालिब, सना, हितेस, मों कवाईद, इरफान रहमान, हैदर, मों फाईद, जाजियानाज, फैज पठान, साफिया को सम्मानित किया गया। इन सभी कार्यक्रम में कुल 1768 प्रतिभागियों ने भाग लिया. अंत में राजेश कुमार जादौन, उपनिदेशक ने सभी का आभार व्यक्त किया कहा कि हम सभी संविधान को जानने के लिए जागरुकता अभियान चलाएं अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जागरूक करें और कहा कि हम देश के प्रति कर्तव्य निभाएं, आओ मिलकर राष्ट्र बनाएं. इन कार्यक्रमों में विभिन्न युवा मंडलों के सदस्यों व एनवाई वी श्री राकेश कुमार यादव, कुमारी जया सैनी, कुमारी ख़ुशी अवस्थी ने सहयोग किया।